Pakistan ने America का जीता भरोसा, कहा लगाएंगे आतंकियों पर लगाम | वनइंडिया हिंदी

2019-03-12 32

Pakistan says to America, we restrain millitants in our Country. US President Donald Trump's National Security Adviser John Bolton said on Monday that Pakistan has promised to wipe out terrorists who attacked India (India). Bolton has tweeted that he has spoken to Pakistani Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi and "the External Affairs Minister assured that Pakistan will deal with all the terrorists firmly and will take steps to reduce tension with India."

पाकिस्तान ने अमेरिका का जीता भरोसा, कहा लगाएंगे आतंकियों पर लगाम. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह भारत में हमले करने वाले आतंकियों पर शिकंजा कसेगा. बॉल्टन ने ट्वीट किया है कि उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की है और 'विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तान सभी आतंकवादियों के साथ मजबूती से निपटेगा और भारत के साथ तनाव को कम करने के लिए कदम बढ़ाएगा.

#Pakistan #DonaldTrump #JohnBolton #MikePompeo #Pulwama #BalakotAirStrike #PMModi

Videos similaires